Abhi Bharat

गोपालगंज : भूमि विवाद में खूनी झड़प, एक की मौत आधा दर्जन घायल

गोपालगंज || जिले के नगर थाना क्षेत्र के बसडिला गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई और खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि बसडिला गांव के निवासी पलटू राम और बहारन राम के परिवार बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चल रहा था, जिसमें कई बार पहले भी झगड़ा हुआ पंचायती हुई, केस भी हुआ उसके बाद भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका. रविवार की सुबह 10:00 बजे के आसपास विवादित भूमि में लगे केला के पेड़ को बहारन राम का परिवार जाकर काटने लगा, जिस पर पलटू राम के परिवार के लोगों ने आपत्ति जताई और इसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. जिसमे जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलाए गए. जिसमें पलटू राम की मौके पर ही मौत हो गई और 18 वर्षीय मुन्ना कुमार, 15 वर्षीय नवल, 15 वर्षीय सुधा कुमारी, 12 वर्षीय आशू कुमार और 12 वर्षीय चंद किशोर कुमार घायल हो गए.

फिलवक्त सभी घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस घटना में चार लोगों की गिरफ्तारी की बात बताई गई है, इसके अलावे पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply