गोपालगंज : बैकुंठपुर पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की ट्रैक्टर व बोलेरो के साथ पांच गिरफ्तार
गोपालगंज || जिले के बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
बैकुंठपुर थाना परिसर में एसडीपीओ अभय रंजन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बैकुंठपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वाहन चोरी का प्रयास कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने सोनवलिया गांव में दो नवंबर को छापेमारी की. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार संजीव कुमार उर्फ संजू का बयान लिया तो उसने बताया कि वे लोग एक संगठन में 10 व्यक्ति के साथ मिलकर गांव-गांव में रेकी करने के बाद रात में ट्रैक्टर की चोरी करते हैं. चोरी किए गए ट्रैक्टर को मोतिहारी एवं छपरा में बेच देते हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सीमावर्ती सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव से और सिधवलिया थाने के बिशुनपुरा कोठी गांव से चोरी किए गए ट्रैक्टर को बरामद किया. अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि चोरी किए ट्रैक्टर को संजय कुमार एवं अंशु कुमार उर्फ तूफान की मदद से पूर्वी चंपारण के कोटवा थाना अंतर्गत राजापुर अहीरवलिया गांव के मनीष कुशवाहा को बेचे हैं. इसपर पुलिस ने कोटवा थाने के अहिरवलिया गांव में मनीष कुशवाहा के यहां छापेमारी की, जहां संदिग्ध अवस्था में एक ट्रैक्टर एवं दो बोलेरो गाड़ी जब्त की. जिसे कोटवा थाने को सुपुर्द कर दिया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों में हमीरपुर गांव के संजीव कुमार उर्फ संजू, राहुल कुमार, पानापुर थाने के रसौली गांव के मंजीत कुमार साह, मसरक थाने के चरिहरा गांव के सूरज कुमार सहनी एवं हमीदपुर गांव के अंशु कुमार उर्फ तूफान शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के पास से सिधवलिया थाना कांड संख्या 308/24 में चोरी किया गया ट्रैक्टर जब्त किया गया है. कांड में प्रयोग की गई संजीव कुमार उर्फ संजीव के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार संजीव कुमार उर्फ संजू मसरक थाना कांड संख्या 345/ 24 का आरोपित है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, एसआई सामदेव कुमार झा, ट्रेनी दरोगा केशव कुमार, सिपाही दिलीप कुमार, प्रवीण कुमार, चौकीदार धर्मवीर सिंह शामिल थे. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).