Abhi Bharat

गोपालगंज : पिकअप में तहखाना बनाकर हो रही थी शराब की तस्करी, 443 लीटर से अधिक शराब बरामद

गोपालगंज || उत्पाद विभाग की पुलिस ने जादवपुर थाना क्षेत्र के रजवाही दियारा इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो पिकअप गाड़ी को पकड़ा है, जिसके ऊपर एस्बेस्टस सीट के अंदर तहखाना बनाकर लगभग 500 लीटर विदेशी शराब छुपा कर लाया जा रहा था.

बता दें कि शराब तस्कर इतनी चालाकी से एस्बेस्टस सीट के अंदर कटिंग करके शराब की पेटियां छुपाए हुए थे जो दूर से देखने पर बिल्कुल ही प्रतीत नहीं हो रहा था, परंतु पुलिस को मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर इसे पकड़ लिया गया.

फिलवक्त पुलिस ने इसमें पूर्वी चंपारण के खजुरिया थाना क्षेत्र स्थित मंगलपुर हुसैन गांव के राजदेव राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जो इस गाड़ी को चलाकर ला रहा था. अब इस आरोपी पर पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply