गोपालगंज : सिक्योरिटी गार्ड के लाइसेंस पर कारतूस की तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार
गोपालगंज || जिले के नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां नहर के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास रखे एक देसी कट्टा व 12 कारतूस बरामद किया गया. साथ हीं उसकी निशानदेही पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के फुलगुनी गांव निवासी विक्की शर्मा हथियार लेकर पैदल ही तुरकाहां नहर के समीप से होकर जा रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से देसी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
सिक्योरिटी गार्ड के लाइसेंस पर कारतूस खरीद कर सप्लाई
इस संबंध में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि शहर के शिवा गन हाउस से एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपने लाइसेंस पर कारतूस खरीद कर सप्लाई की है. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि थावे थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति कोआपरेटिव बैंक में गार्ड का काम करता है. उसने अपने लाइसेंस पर शिवगन हाउस से कारतूस बरामद करके किया जाता था और अपराधियों को सप्लाई किया जाता था. आगे की पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि शिवा गन हाउस से मिलकर वह काम करता था. जांच में शिवा गन हाउस में भी कुछ गड़बड़ियां सामने आई है. इसके बाद पुलिस शिवा गन हाउस के खिलाफ और अन्य कुछ लोगों के खिलाफ कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि पिछले साल 2022से ही यह काम वो करते हैं. पुलिस लगातार जांच कर रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.