Abhi Bharat

गोपालगंज : दिल्ली से मधुबनी जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर, करीब दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज || जिले के महम्मदपुर एनएच 27 ओवर ब्रिज के पास हाईवे पर बृहस्पतिवार को दिल्ली से मधुबनी जा रही बस के यात्री उतर रहे थे, यात्री बस में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया. जिसके बाद तेज धमाके के साथ बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई. किसी के हाथ टूटे तो किसी के नाक तो किसी के सर तो किसी के पैर तो किसी के सीने में लगी चोट तो स्लीपर में सोए हुए यात्री यात्री सीट पर बैठे यात्रियों के ऊपर गिर गए. पानी का बोतल हाईवे पर और कई मोबाइल सड़क पर गिर गए. चारो तरफ चिख पुकार मच गई.

बता दें कि जोरदार टक्कर के बाद यात्री बस 500 मीटर दूर जा डिवाइडर से टकरा गई. वहीं ट्रक का परखच्चा उड़ गया. तेल टंकी ब्लास्ट कर गया, जिससे सड़क पर तेल बिखरने लगा. इसी दौरान हाईवे से गुजर रहे एडीपीओ अभय कुमार रंजन रुके और जहां तेल बिखरा हुआ था उस जगह को चारों तरफ से घेर दिया और वहां बीड़ी सिगरेट पीने पर पाबंदी लगा दी गई. ड्राइवर सहित 23 घायल घायलों में मधुबनी जिले के मवी गांव निवास, मनोज महतो, ममता देवी, सुंदर दास, दिलीप जगा, मंतोष कुमार सिंह, शिफाली देवी, मुजफ्फरपुर के संजीत पाराशर मंटू कुमार, दिलदार बाजपेई ,चांदनी ममता, बबलू, पूर्वी चंपारण के कोटवा निवासी शंभू बैठा, दिलीप प्रसाद, रेखा देवी, सुमन कुमारी, सतीश चंद्र बबलू कुमार, मोतिहारी के दीपक साह, सनोज साह, रूबी कुमारी, भीम कुमार गुप्ता, व महाराष्ट्र के ट्रक ड्राइवर, रजनीश को पुलिस की 112 डायल की टीम ने स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया.

वहीं घटना के सूचना पर पहुंची महम्मदपुर थाने के पुलिस ने बस और ट्रक को जप्त कर लिया. क्रेन मशीन की मदद से ट्रक को हाईवे से साइड किया गया. थाने के एसआई पिंटू यादव ने बताया कि नॉर्मल रूप से घायलों का इलाज करा कर दूसरे बस का इंतजाम कर यात्रियों को उनके गंतव्य मार्ग तक भेजा गया. ट्रक के ड्राइवर को झपकी या ओवरटेक में एक्सीडेंट हुई है, जिसकी जांच की जा रही है. वहीं सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि गाड़ी को जप्त कर लिया गया है. दूसरे बाद से यात्रियों को भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply