Abhi Bharat

गोपालगंज : सड़क किनारे खड़ी शिक्षिका को ट्रक ने रौंदा, घटना स्थल पर हीं हुई मौत

गोपालगंज || जिले के नगर थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़ी शिक्षिका को एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया, जिस से घटना स्थल पर ही शिक्षिका की मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज नगर थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रक को जब्त करने के साथ शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. उधर, घटना घटते हीं मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया.

मृत शिक्षिका की फाइल फोटो

बताते चले कि मांझागढ़ थाना क्षेत्र पैठान पट्टी मलिकाना गांव के रंजीत सिंह के पत्नी रम्भा देवी का शिक्षा मित्र के पद पर पंचायत से वर्ष 2004 में नियुक्ति हुई थी. उसी समय से वह राजकीय विद्यालय मधुश्रया में पढ़ा रही थी. इसी बिच बीपीएससी के तहत प्रधानाध्यापक का परीक्षा सरकार के द्वारा लिया गया, जिसमें वह उर्त्तीण हुई थी, जिसके काउंसलिंग कराने के लिए गोपालगंज बुधबार को अपने भतीजा के साथ बाइक से काउंसलिंग कराने के लिए गयी हुई थी.

बुधबार की शाम घर वापस आते समय गोपालगज नगर थाना क्षेत्र हजिया पुर मोड़ की समीप शिक्षका के भतीजा सड़क किनारे बाइक खड़ा कर बाइक के पास शिक्षिका को ठहरने को कहकर नास्ता करने होटल में चला गया. इसी बीच बिपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़ी शिक्षिका को जोड़दार ठोकर मार दिया, जिससे घटना स्थल पर हीं उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया. मृतका के दो पुत्र हैं, दोनो पढ़ रहे है. दोनो पुत्रो का रो-रो कर हालत खराब है. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply