Abhi Bharat

गोपालगंज : सदर अस्पताल में इलाजरत कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया अस्पताल एवं पुलिस पर लापरवाही का आरोप

गोपालगंज || सदर अस्पताल में इलाज रत कैदी की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया. मृतक विजयीपुर थाना क्षेत्र के हंकारपुर मुसहरी बाजार निवासी मसरली अंसारी का पुत्र शकील अंसारी बताया गया है, जो जेल में बंद था.

वहीं मृत कैदी के परिजन देर शाम तक शव लेने के लिए अस्पताल में पहुंचे हुए, जहां उन्होंने डॉक्टर की लापरवाही से शकील अंसारी की मौत होने का आरोप लगाया. परिजनों के मुताबिक शनिवार की रात्रि में उसकी तबीयत बिगड़ गई, सांस लेने में उसे तकलीफ होने लगी थी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा था और पर्ची पर डाक्टर द्वारा इलाज के लिए हायर सेंटर लिये लिखा गया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन एवं पुलिस की तामझाम के दौरान दोपहर के बाद उसकी मौत हो गई.

वहीं इस मामले में सिविल सर्जन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि कैदी की मौत हुई है, इलाज में लापरवाही की बात निराधार है. अस्पताल में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे, परंतु उनकी मौत हो गई. इस मामले में अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते शव को परिजनो को उपलब्ध कराने में देरी हो रही है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.