Abhi Bharat

गोपालगंज : आधा किलो से ज्यादा स्मैक के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, चार एटीएम और पासपोर्ट बरामद

गोपालगंज || जिले की बरौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां बरौली पुलिस ने 539.75 ग्राम स्मैक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने उसके पास से चार एटीएम कार्ड और पासपोर्ट भी बरामद किया है.

बताया जाता है कि बरौली थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बतरदेह नहर सयफन के पास से एक साबुनदानी के डब्बा में छुपाकर रखे स्मैक के साथ बिट्टु दास पिता शिवजी दास को गिरफ्तार किया है. वहीं उसकी निशानदेही पर आलापुर में छापेमारी कर 39 साबुनदानी में छुपाकर रखा स्मैक (कुल वजन-539.75 ग्राम), चार एटीएम कार्ड, पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट बरामद किया है.

फिलवक्त पुलिस गिरफ्तार धंधेबाज से पुछताछ कर रही है. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि उससे जिले में चल रहे है स्मैक के कारोबार और उससे जुड़े अन्य लोगों का खुलासा हो सकता है. (हितेश वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.