गोपालगंज : ऑनलाइन गेमिंग और स्कैम कर लोगों को ठगने वाले 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार

गोपालगंज || नगर थाना क्षेत्र के भीतभेरवा गांव स्थित किराए के मकान में रह रहे 12 साइबर गिरोह के सदस्यों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. साथ ही भारी मात्रा में मोबाइल लैपटॉप, सिम, एटीएम कार्ड और पास बुक बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पुलिस ने पूछताछ के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह साइबर गिरोह प्रतिबंधित ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से साइबर आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर गिरोह के कुछ सदस्य सक्रिय है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की. एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले का खुलासा करते हुए बताया यूपी के प्रयागराज पुलिस डीसीपी श्रद्धा पांडेय की गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव स्थित विक्की गुप्ता के किराए के घर पर छापेमारी कर ऑनलाइन गेमिंग और स्कैम कर लोगों को ठगने वाले 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही सात लैपटॉप, 42 मोबाइल, 75 सिम कार्ड और 16 एटीएम कार्ड व पासबुक आदि को बरामद किया है. इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी किराए के मकान में रहकर एक कॉल सेंटर चला रहा था और इसके जरिए स्कैम करते थे. छापेमारी के क्रम में साक्ष्य मिटाने के लिए पांच लैपटॉप का स्क्रीन अपराधियों ने तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि यूपी के प्रयागराज जिले की डीसीपी श्रद्धा पाण्डेय ने साइबर अपराध से जुड़ा एक गैंग को प्रयागराज में पकड़ा था. इससे पूछताछ के आधार पर इस गैंग की जानकारी उन्हें मिली थी. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गोपालगंज पुलिस को दी थी.
एसपी ने बताया कि उक्त साइबर अपराधी भारत सरकार की ओर से प्रतिबंधित महादेवा एप के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन ठगने का काम करते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों में यूपी के गाजीपुर जिले के रजेन्द्रपुर देहाती थाना क्षेत्र के रौजा गाजीपुर निवासी अशोक सिंह का बेटा शिवम सिंह, गाजीपुर थाना कोतवाली निवासी धर्मदेव पटेल का बेटा सत्येन्द्र पटेल, भिखीभौड़ा निवासी हिरालाल का बेटा रामदत कुमार, गाजीपुर निवासी फतिगन सिंह यादव का बेटा है. ओमनारायण यादव, सुजानपुर बवाडे निवासी कमलाकांत सिंह का बेटा प्रशांत सिह, रायगंज निवासी र्मुत्युजा अंसारी का बेटा गौस अहमद, भिखीभौड़ा निवासी रामाकांत शर्मा का बेटाराहुल शर्मा, बवाड़ा निवासी ओमप्रकाश यादव का बेटा अभिषेक यादव आदि को भी गिरफ्तार किया गया है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.