Abhi Bharat

गोपालगंज के भाजपा विधायक सुभास सिंह ने प्रशासन पर बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं करने का लगाया आरोप

अतुल सागर

गोपालगंज में पिछले पांच दिनों से बाढ़ से गंभीर हालात हैं. यहाँ दर्जनों ग्रामीणों के घर गंडक के कटाव से आई बाढ़ में विलीन हो गए हैं. लेकिन, यहाँ के अधिकारियों के निकम्मेपन की वजह से अब तक बाढ़ पीडितो को किसी भी तरह के राहत सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी. ये बाते गोपालगंज के सदर बीजेपी विधायक सुभाष सिंह ने सोमवार को अपने गोपालगंज स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्त्ता में पत्रकारों से कही.

सदर विधायक ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की बिहार की तरह गोपालगंज में गंडक का कहर जारी है. सदर प्रखंड के मेहंदिया और जागरीटोला पंचायत के लोग बाढ़ में घिरे हुए है. उनके पास खाने और रहने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. लेकिन, यहाँ के अधिकारी अभी तक बाढ़ पीडितो को कोई सहायता उपलब्ध नहीं करा सके हैं. जिले के प्रभारी डीएम डीडीसी दयाशंकर मिश्र है. उनके अलावा सदर एसडीएम, बीडीओ और सीओ कोई भी बाढ़ पीडितो की सुध नहीं ले रहा है. जिसकी वजह से बाढ़ पीडितो में अधिकारियों के प्रति खासा आक्रोश है.

बाढ़ पीडितो की हजारो एकड़ खेत में लगी फसल गंडक में चली गयी. लेकिन इन अधिकारिओ ने उन्हें मुआवजा देना तो दूर अभीतक सर्वे कार्य भी पूरा नहीं किया. ऐसे अधिकारिओ की वजह से बिहार सरकार बदनाम हो रही है. सुभाष सिंह ने कहा की अगर दो दिनों में बाढ़ पीडितो को राहत सामग्री नहीं मिला तो वे समाहरणालय परिसर में धरना पर बैठेंगे.

You might also like

Comments are closed.