Abhi Bharat

बीजेपी नेता हत्याकांड : अवैध संबंध के कारण कृष्णा शाही के करीबी ने हीं खाने में जहर दे कर ली जान

अतुल सागर

गोपालगंज में बीजेपी नेता कृष्णा शाही की हत्या के मामले में एसपी रविरंजन कुमार ने बड़ा खुलासा किया है. गुरूवार को एसपी ने प्रेस-वार्ता कर बताया कि अवैध संबंध के कारण कृष्णा शाही की हत्या की गयी है.

गोपालगंज एसपी ने बताया की कृष्णा शाही के करीबी आदित्य राय की बहन के साथ बीजेपी नेता का अवैध संबंध था. अवैध संबंध की जानकारी आदित्य को 15 दिन पहले हुई थी. जिसके बाद से ही हत्या की साजिश आदित्य के द्वारा रची जा रही थी. कल शाम जब कृष्णा शाही फुलवरिया थाना के मांझा गाव से श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद अपने घर हथुआ के चैनपुर वापस लौट गए. उसके बाद उन्होंने शाम करीब साढ़े सात बजे आदित्य की बहन के पास फोन किया और रात को मिलने की बात कही. इस दौरान आदित्य राय ने अपनी बहन और कृष्णा शाही के बातचीत को सुनकर रात को ही कीटनाशक की दुकान पर जाकर जहर की खरीद की. गिरफ्तार अभियुक्त आदित्य राय के मुताबिक, कृष्णा शाही की हत्या उसने खुद सब्जी में कीटनाशक दवा देकर किया है. पुलिस ने आदित्य की स्वीकारोक्ति बयान के बाद उसे गिरफ्तर कर लिया गया है.

गौरतलब है कि कल बुधवार को हथुआ के चैनपुर निवासी बीजेपी नेता कृष्णा शाही का शव फुलवरिया के मांझा गांव में कुएं में मिला था. शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने बवाल व हंगामा किया था. यहाँ बता दे की हत्या के बाद मृतक बीजेपी नेता कृष्णा शाही के भाई उमेश शाही ने अपनी भाई की हत्या के लिए जदयू विधायक पप्पू पाण्डेय , उनके भाई सतीश पाण्डेय और भतीजे मुकेश पाण्डेय के ऊपर साजिश रचने का आरोप लगाया है.

इस मामले पर एसपी का कहना है की मृतक के भाई के बयान पर कुल 5 लोगो को नामजद किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर उस मामले की भी जाँच की जा रही है. बहरहाल इस मामले में अभी तक सिर्फ एक अभियुक्त आदित्य राय को ही गिरफ़्तारी के बाद जेल भेजा गया है.

You might also like

Comments are closed.