गोपालगंज में भाजपा नेता कृष्णा शाही की हत्या, कुएं से मिली लाश, विरोध में समर्थकों ने काटा बवाल
अतुल सागर
गोपालगंज में बीजेपी नेता कृष्णा शाही की हत्या कर दी गयी है. वे बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी थे. घटना फुलवरिया के मांझा गाव की है. कृष्णा शाही की हत्या की खबर के बाद पुरे गोपालगंज में उनके समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन किया और जगह-जगह रोड़ेबाजी और पथराव भी किये गयें. जिसके बाद से मांझा गाँव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी कृष्णा शाही कल मंगलवार की रात मांझा के लाल बाबु राय के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए गए थे. लेकिन रात के बाद से ही वे लापता थे. आज सुबह परिजनों ने उनके लापता होने की सुचना पुलिस को दी. सुचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. फिर दोपहर में सुचना मिली की मांझा गाँव के एक कुए में किसी का शव पड़ा है. उसके बाद पुलिस ने शव को कुए से बाहर निकाला. शव निकालने के बाद मृतक की पहचान बीजेपी नेता कृष्णा शाही के रूप में की गयी. शव के मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और गाव में पथराव शुरू कर दिए.
मौके पर कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है. लोगो में आक्रोश है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस ने शक के आधार पर लालबाबू राय के बेटे आदित्य राय और घर की 3 महिलाओ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी रविरंजन कुमार के मुताबिक, उन्हें जैसे ही सुचना मिली कई थानों की पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया गया और पुरे मामले की छानबीन की जा रही है.
बता दे की कृष्णा शाही पूर्व में बसपा के टिकट पर हथुआ विधान सभा से चुनाव लड़ चुके है. फिर इन्होने बीजेपी ज्वाइन किया था और बीजेपी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी के पद पर थे.
Comments are closed.