गोपालगंज : छठ में मामा के घर आये 10 वर्षीय बच्चे की ममेरे भाई के साथ तालाब में डूबने से मौत
अतुल सागर
गोपालगंज में छठ पूजा के दिन दो भाइयो की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं मौत के बाद पुरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना भोरे थाना क्षेत्र के विश्रामपुर गाँव की है. मृतक दोनों बच्चे आपस में ममेरे भाई थे.
बताया जाता है कि यूपी के कुशीनगर के तुर्कपट्टी निवासी ओमप्रकाश मणि त्रिपाठी का परिवार अपने ससुराल भोरे के विश्रामपुर गाँव में छठ करने आया हुआ था. यहाँ छठ पूजा की तैयारी को लेकर ओमप्रकश मणि त्रिपाठी का 10 वर्षीय बेटा विनीत अपने ममेरे भाई नौ वर्षीय मोहित के साथ तालाब पर घाट बनाने गया था. इसी दौरान दोनों बच्चो की संदेहास्पद स्थिति में तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृतक मोहित अवधेश पाण्डेय का बेटा था था. घरवालो को बच्चो के डूबने की सुचना जैसे ही मिली ग्रामीणों के सहयोग से तालाब की तलाशी ली गयी. जिसमे दोनों मृतक का शव पड़ा हुआ था. शव मिलते ही पुरे गाँव में चीत्कार मच गयी और पल भर में पर्व की खुशियां मातम में बदल गयी.
वहीं मृतक बच्चो के परिजन डूबने की घटना को साजिश बता रहे हैं. मृतक बच्चो के नाना श्रीराम पाण्डेय का कहना है कि ऐसी आशंका है कि दोनों बच्चो की हत्या कर शव को तालाब में फेक दिया गया है. फिलवक्त, भोरे पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Comments are closed.