गोपालगंज में शराब के साथ पकड़ी गयी दो-पहिया वाहनों की हुयी नीलामी
अतुल सागर
गोपालगंज में शराब कारोबारी और शराब पीने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को एक कदम और आगे बढाया. जिला प्रशासन की तरफ से यहाँ शराब मामलो में जब्त की गयी दो पहिया वाहनों की नीलामी की गयी. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को देखने के लिए समाहरणालय परिसर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत गोपालगंज जिले में जब्त की गयी दो पहिया वाहनों की शुक्रवार को नीलामी हुयी. नीलामी में जिन वाहनों को लाया गया ये सभी वाहन जिला उत्पाद विभाग और पुलिस के द्वारा शराब तस्करी के मामले में जब्त किये गए थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुल करीब डेढ़ सौ बड़े छोटे वाहनों की नीलामी करनी थी. लेकिन, अंतिम समय में सिर्फ दो पहिया वाहनों की नीलामी का निर्णय लिया गया.
नीलामी के दौरान सुबह से ही जिला समाहरणालय परिसर में लोगो की भीड़ लगी रही. नीलामी समाहरणालय परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र में किया गया . जिला उत्पाद अधीक्षक, सदर एसडीएम सहित जिले के कई पदाधिकारियो की मौजूदगी में नीलामी में 70 से अधिक वाहनों की बोली लगायी गयी. जिला प्रशासन के मुताबिक, जल्द ही नीलामी की दूसरी सूचि जारी की जायगी. जिसमे दो पहिया और चार सहित बड़े वाहन भी रहेंगे.
Comments are closed.