गोपालगंज : नाच-गाना पर प्रतिबंध से नाराज किन्नरों ने किया प्रदर्शन
गोपालगंज में बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली ब्लॉक मोड़ पर बुधवार को किन्नरों ने घंटों प्रदर्शन व हंगामा किया.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शादी-तिलक सहित अन्य उत्सवों पर नाच-गाना करने पर प्रतिबंध लगाए जाने से नाराज चल रहे किन्नर सुबह में एकजुट हो गए. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ से किन्नरों का हुजूम स्टेट हाईवे 90 होकर ब्लॉक मोड़ पर पहुंचा. वहां सब इंस्पेक्टर अंगद सिंह समझाने-बुझाने का प्रयास किए, लेकिन किन्नरों के आक्रोश को देखकर वे तत्काल लौट गए. इसके बाद किन्नरों का हुजूम डाक बंगला चौक पर पहुंचा. जहां घंटो उग्र प्रदर्शन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई.
इस दौरान एसएच से आने-जाने वाले लोगों के साथ भी बदसलूकी की गई. आक्रोशित किन्नरों का कहना था कि लॉकडाउन में नाच-गाने पर प्रतिबंध लगने के कारण उनकी माली हालत खराब हो गई है. भुखमरी का दंश झेल रहे किन्नर प्रतिबंध को वापस लेने की मांग कर रहे थे. स्थानीय अधिकारियों के समझाने-बुझाने पर दोपहर बाद मामला शांत हुआ. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.