गोपालगंज : बहू के मारपीट और प्रताड़ित करने से नाराज सास ने गंडक नदी में लगाइ छलांग
गोपालगंज में महम्मदपुर थाना अध्यक्ष मूर्ति विसर्जन को लेकर डुमरिया एनएच 27 पुल सुरक्षा को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर तैनात थी. इसी दौरान बहु से नाराज सीवान जिले की एक महिला ने गंडक नदी में छलांग लगा दी. घटना बुधवार की है. वहीं थानाध्यक्ष नेहा कुमारी की नजर महिला पर पड़ी तो फोन कर एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई. एक घंटा 30 मिनट की रेस्क्यू ऑपरेशन में महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया.
बता दें कि चार किलोमीटर दुर दीपउ पकड़ी के पास से एनडीआरएफ ने गंडक नदी से महिला को सकुशल निकाला. वहीं पुलिस ने स्वास्थ्य जांच के लिए सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. थानाध्यक्ष के सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन की, जिससे महिला की जान बच पाई. महिला सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर सरेया गांव निवासी कलामुद्दीन मियां की पत्नी 55 वर्षीय फूल बानो बताई गई.
वहीं थानाध्यक्ष नेहा कुमारी को दिए बयान में महिला ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. एक गुजरात में रहता है. बहु है, वह खाना पानी नहीं देती है, और मारपीट करती है. हर दिन रात काम करवाती है, और खुद मोबाइल से व्यस्त रहती है. मुझ से अब काम नहीं होता. कई बार बेटे से शिकायत की, लेकिन कोई मेरा सुनता नहीं. इसी से नाराज होकर घर से 35 किलोमीटर दूर गंडक नदी में डूब कर खुदकुशी करने आई थी. पुलिस और एनडीआरएफ के तत्परता से महिला की जान बची. थानाध्यक्ष नेहा कुमारी के द्वारा काफी समझाया बुझाया गया, उसके बाद महिला ने कहा कि मैं अब खुदकुशी कभी नही करूंगी. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.