Abhi Bharat

गोपालगंज : दुर्गा पूजा मेला में हुए भगदड़ में तीन लोगों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट, रूट चार्ट में हुआ बदलाव

गोपालगंज में दुर्गा पूजा मेला के दौरान हुए भगदड़ में तीन लोगों की मौत के बाद आज मंगलवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डीएम ने कहा कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 लोग जख्मी हुए हैं, जख्मी सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है.

डीएम ने कहा कि आज विजयदशमी है और दुर्गा पूजा का मेला बाधित न हो, इसको लेकर रूट चार्ट तैयार किया गया है. साथ ही भारी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती की गई है. डीएम ने कहा कि हादसे की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है. सदर एसडीएम के नेतृत्व में गठित कमेटी इसकी जांच करेगी.

वहीं, आज विजयदशमी का मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूजा समितियों के साथ जिला प्रशासन ने बैठक की. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बैठक के दौरान पूजा समितियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. वहीं, पूजा समितियों का कहना है कि प्रशासन की ओर से विजयदशमी को लेकर मेला का जो टाइम बाउंडेशन किया गया था, उसे हटा दिया गया है. श्रद्धालुओं को राजा दल पूजा समिति तक पहुंचने के लिए रूट चार्ट में बदलाव किया गया है.

वहीं, आज दुर्गा पूजा मेला को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मेला में हुए भगदड़ में तीन लोगों की मौत के बाद डीएम और एसपी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हाई लेवल की मीटिंग की है. मीटिंग में अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं. डीएम ने कहा कि हादसा होने के बाद पुलिस कर्मियों ने जिस तरह से बच्चों की जान बचाई, सराहनीय कदम है. दोबारा इस तरह का हादसा न हो, प्रशासन इसको लेकर अलर्ट है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.