Abhi Bharat

अजीबोगरीब : गोपालगंज में है एक ऐसा मुर्गा जो खाता है जिन्दे सांप

अतुल सागर

गोपालगंज में बुधवार को एक मुर्गे और एक सांप के बीच जंग हो गयी. जिसे देखने के लिए सैकड़ो लोग इकट्ठे हो गये. घटना जादोपुर थाना के मेहंदिया गांव की है.

सांप और नेवले की लड़ाई के बारे में तो हर कोई जानता है. लेकिन एक मुर्गा और सांप के बीच जंग होते किसी ने नहीं देखा होगा और ना ही सुना होगा. पर गोपालगंज के मेहंदिया में ये नजारा देखने को मिला. इस अनोखी लड़ाई में मुर्गे ने घंटो मशक्कत के बाद सांप को जख्मी कर दिया और फिर उसे जिन्दा निगल गया. करीब डेढ़ से दो फीट लम्बे इस सांप को निगलने वाले मुर्गे को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. गंडक नदी के किनारे बसे मेहंदिया गांव के ग्रामीणों के मुताबिक गंडक नदी और दियारा इलाका होने की वजह से यहाँ अक्सर जहरीले सांप निकलते रहते है. आज भी एक सांप करीब डेढ़ से दो फीट का घर के बाहर सारण रिंग बांध पर जैसे  निकला वहा पहले से मौजूद एक मुर्गे की नजर उस सांप पर पड़ी. फिर सांप और मुर्गे में जिंदगी की जंग शुरू हो गयी. घंटो चले इस खुनी संघर्ष में मुर्गे ने सांप को अपने नुकीले चोंच से जख्मी कर दिया. इससे पहले की सांप कुछ कर पाता मुर्गे ने उस सांप को निगलना शुरू कर दिया और देखते ही देखते उस सांप को महज चार से पांच मिनट में पूरा निगल गया. इस रोमांचक दृश्य को देखने के लिए स्थानीय लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा.

स्थानीय ग्रामीण बच्चू सहनी के मुताबिक इस मुर्गे ने पहले भी कई सांपो को अपना निवाला बनाया है. आज भी जैसे ही मुर्गे की नजर इस सांप पर पड़ी. उसने पहले को जख्मी किया और फिर उसे जिन्दा निगल गया.

You might also like

Comments are closed.