गया : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी, तीन घायल
गया से बड़ी खबर है, जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुरहेरी गांव के निकट एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच दिनदहाड़े गोलीबारी की गई. घटना गुरुवार की सुबह की है. वहीं गोलीबारी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.
बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी. मामला कोर्ट में भी चल रहा है. इस बीच एक पक्ष के दावेदार ने बुधवार को विवादित जमीन पर ईंट गिरवाई. यहीं से बात बिगड़ने लगी. दूसरे पक्ष ने हो हल्ला कर उन्हें भगा दिया. लेकिन, विवादित जमीन पर दावा कर कर रहा दूसरा पक्ष गुरुवार को बड़ी संख्या में लड़कों के साथ मिलकर जमीन पर धावा बोल दिया. इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. पूरी तैयारी के साथ धावा बोलने आए पक्ष ने अपने गुर्गों के साथ गोलीबारी शुरू कर दी.
इस गोलीबारी में एक पक्ष के जुबैद उर्फ फरहान को गोली लग गई. जबकि माज के रोड़े लगने से सिर फूट गए और शाद को पैर हाथ जख्मी हो गए. सभी मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुवर प्रसाद ने बताया कि मामले में कार्रवाई जा रही है. केस दर्ज किए गए हैं. अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है. उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.