Abhi Bharat

ऐतिहासिक मूवी पद्मावती का विरोध

श्वेता

पद्मावती एक आगामी भारतीय ऐतिहासिक फिल्म है जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है और निर्माण भंसाली प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने किया है. फ़िल्म में मुख्य भूमिका में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह हैं. यह फ़िल्म 1 दिसम्बर 2017 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. शूटिंग के लिए राजस्‍थान के राजा-रजवाणों के महल को चुना गया है. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने ‘घूमर’ सॉन्ग की शूटिंग पूरी की. इस गाने के लिए सेट पर काफी पैसा खर्च किया गया है. साथ ही दीपिका इसमें 400 दीयों के बीच नाचती नजर आएंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस तरह भव्य सेट पहली बार किसी फिल्म में इस्तेमाल किया गया है. यह सेट करीब 100 लोगों की मदद से तैयार हुआ है और इसमें 40 दिन का समय लगा. इस गाने के लिए किशनगढ़ से चारी डांसर्स और तेरह ताली संगीतकारों को जयपुर से गीत और संगीत के लिए बुलाया गया हैं. दीपिका ने इस गाने के लिए करीब डेढ़ महीन तक प्रैक्टिस की है. ये पद्मावती का पहला गाना है और इसमें संजय लीला भंसाली कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में शाहिद कपूर राजा रत्न सिंह का किरदार निभा रहे हैं. वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में हैं. रानी पद्मावती यानी दीपिका को अलाउद्दीन खिलजी से प्यार हो जाता है. दीपिका ने फिल्म में अपने लुक को शेयर करते हुए इस‌की रिलीज डेट भी बता दी है. यह फिल्म 17 नवंबर 2017 को रिलीज होगी. फ़िल्म में बहुत ही खूबसूरत गानें हैं. फ़िल्म में लोकसंगीत और प्रभावशाली वाद्य यंत्रों का संयोजन अद्भुत है. जनवरी 2017 में जयपुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान श्री राजपूत करणी सेना के कुछ सदस्यों ने फिल्म का विरोध किया और जयगढ़ दुर्ग में फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की. उन्होंने आरोप लगाया की फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गयी है. कुछ समय बाद फिल्म के निर्माताओं ने यह आश्वासन दिलाया की फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. 6 मार्च 2017 को इन सदस्यों ने फिर से चित्तौड़गढ़ किला का भंडाफोड़ किया और रानी पद्मिनी के महल में स्थापित दर्पण को तोड़ दिया. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों के मुताबिक, इन दर्पणों को लगभग 40 साल पहले चित्तौड़गढ़ किले में रखा गया था.

15 मार्च 2017 को अज्ञात लोगों के एक समूह ने फिर से तोड़फोड़ की और कोल्हापुर में इस फिल्म के सेट पर आग लगा दी जिससे उत्पादन सेट, वेशभूषा और गहने जल गए. फिल्म का उत्पादन बजट 160 करोड़ से बढ़कर 200 करोड़ हो गया है, जो कि कई बर्बरता के कारण संभावित उत्पादन में हुई क्षति के कारण बढ़ गया है और अब यह सबसे महंगी बॉलीवुड फिल्म होने की उम्मीद की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.