छपरा के डोरीगंज में बम ब्लास्ट, महिला घायल

अमीत रंजन
छपरा में मंगलवार को बम बिस्फोट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के दरियावगंज गाँव की है. घायल महिला को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी चिंताजनक स्थिति बनी हुयी ही.
बताया जाता है कि डोरीगंज के दरियावगंज गाँव निवासी गंगाजली कुवंर मंगालवार की सबुह अपने खेत में घास काटने गयी थी. घास काटने के दौरान उसकी हंसुआ खेत में रखे एक कागज के एक गोले से सट गया और उसके बाद वहां बम विस्फोट हो गया. जिससे गंगाजली कुंवर गंभीर रूप से घायल हो गयी. बम विस्फोट की आवाज के बाद उसे आनन-फानन में डोरीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद डोरीगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना स्थल का मुआयना किया. पुलिस के अनुसार, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि खेत में किसी अपराधी प्रवृत्ति अथवा असमाजिक तत्व ने बम छिपा कर रखा था. खेत में घास काटने के दौरान हंसुआ की वार लग जाने के कारण बम फट गया और विस्फोट में गंगाजली कुंवर घायल हो गयी. फिलवक्त पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
Comments are closed.