छपरा के अमनौर में वार्ड चार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से अलग किए जाने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अमीत प्रकाश

ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ आने से पूरा गोसी अमनौर प्रभावित था. अमनौर कल्याण पंचायत के वार्ड संख्या एक से 10 तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दी गई. शिक्षक कर्मचारी भी नियुक्त हो गए. लेकिन, कुछ राजनीतिक लोगो के इशारे पर पदाधिकारियों द्वारा इस वार्ड को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की सूचि से अलग कर दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि एक से दस तक तक वार्ड बाढ़ प्रभावित है तो चार नम्बर किस कारण प्रभावित नही है.
वहीं अमनौर बीडीओ वैभव कुमार ने बताया कि किसी भी वार्ड को सूची से हटाया नही गया है. कर्मचारी को निर्देश दिया गया है. कर्मचारियो के रिपोर्ट पर आगे की करवाई की जायेगी. प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील राय, उप प्रमुख विक्की राय, बुट्टा तिवारी, अरुण तिवारी, चन्दन कुमार, विशुन साह, वार्ड सदस्य लाल बच्ची देवी, मितलाल शर्मा, भाग नारायण तिवारी, कामनी देवी, पंकज शर्मा, ददई माझी व अरुण मांझी समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.
Read Also :
Comments are closed.