Abhi Bharat

छपरा के अमनौर में ग्रामीणों ने विद्यालय पर किया हंगामा

अभिषेक श्रीवास्तव

छपरा के अमनौर स्थित मध्य विद्यालय ढोरलाही नारा में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय में बहुत साड़ी अनियमितताएं बरती जा रही है. विद्यालय में न तो पठन-पाठन होता है और नी ही एमडीएम बनता है. साथ ग्रामीणों ने विद्यालय भवन निर्माण के लिए आई सरकारी राशि के गबन का भी आरोप लगाया. वहीं ग्रामीणों की सुचना पर स्थानीय विधायक शत्रुध्न तिवारी, मढौरा एसडीओ संजय राय, बीडीओ बैभव कुमार, शिक्षा पदाधिकारी जगदीश भगत व स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने वहां पहुँच ग्रामीणों की बात सुनी और मामले की जांच-पड़ताल की.

प्रदर्शनाकरी ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में भवन निर्माण, रसोई भवन निर्माण और प्रधानाध्यापक कक्ष के निर्माण हेतु कई लाख रुपये आया था पर स्कूल भवन कई वर्षों से आधा अधूरा पड़ा हुआ है. पैसा निकासी के वर्षों बाद भी निर्माण आज तक नही हो सका. कई दिनों से प्रभारी शिक्षक बिना प्रभार सौपे गायब है. वहीं ग्रामीणों ने विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बनाए जाने का आरोप लगाया. साथ ही शिक्षको द्वारा हमेशा लेट आने व पठन-पाठन में रूचि नहीं लेकर हमेशा उनके फरार रहने की बाते बतायी.

विद्यालय पर पहुंचे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने शिक्षक पक्ष व ग्रामीण पक्ष दोनों की बाते सुनी और उचित करवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए. मढ़ौरा एसडीओ संजय राय ने बताया कि विद्यालय में काफी अनियमितता दिख रही है. नौ शिक्षको में मात्र चार शिक्षक ही उपस्थित पाए गए हैं. रसोई घर को सील कर दिया गया है. उन्होंने नौ जुलाई को पुनः जाँच कर कार्रवाई करने की बात कही.

You might also like

Comments are closed.