छपरा : सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान करने गए दो किशोर डूबे, गोताखोर अशोक ने दोनो को सकुशल नदी से निकाला

छपरा से बड़ी खबर है, जहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के दौरान सीढ़ी घाट के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गंगा स्नान करने गए दो किशोर पानी में डूबने लगे थे, जिन्हे स्थानीय गोताखोर अशोक ने पानी से बाहर निकाला.

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को छपरा के सीधी घाट पर गंगा स्नान को आए दो किशोर अचानक नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. दोनो को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया. लोगों की आवाज को सुनकर पास ही मौजूद गोताखोर अशोक दौड़ते हुए गहरे पानी में गए और दोनो किशोरों को गहरे पानी से खींचकर बाहर निकाला.
बताया जाता है कि दोनो किशोर स्थानीय निवासी हैं और बिना अपने अभिभावकों को बताए नदी में नहाने चले आए थे. वे गहरे पानी में उतर गए थे, सौभाग्य अच्छा रहा कि लोगों की नजर पड़ गई और वे डूबने से बाल-बाल बच गए. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.