छपरा के गड़खा में व्यवसायी के घर लाखों की चोरी

मनीष श्रीवास्तव
छपरा में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. शनिवार की रात चोरो ने एक व्यवसायी के घर लाखो रूपये की चोरी कर डाली. घटना गड़खा क्षेत्र के गड़खा की है.
बताया जाता है कि गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा में शनिवार की देर रात चोरों ने व्यवसायी मनोज भगत के घर लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना शनिवार देर रात दो से तीन बजे की है. जब घर वाले अपने घर मे सो रहे तभी चोरो ने घर के दरवाज़े को तोड़कर अन्दर घुस गये और फिर अलमीरा तोड़कर पांच-छ: थान गहने व नगद 40 हजार रुपये के साथ कीमती कपड़े और सामानों को लेकर भाग गए. वहीं सुबह वहां के स्थानीय ग्रामीणों शौच करने जा रहे थे तो उनलोगों ने देखा कि गड़खा बाईपास के पास मक्के के खेत मे सूटकेश एवं कपड़ा लता फेका हुआ है. तब किसी तरह इसकी जानकारी मनोज भगत की लगी तो उन्होंने बताया कि यह सब समान मेरा है. लेकिन उसमें कुछ कपड़े छोड़कर सभी सामान निकाला हुआ है.
जिसके बाद घटना की जानकारी गड़खा थानाध्यक्ष को दी गयी. वहीं घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. गड़खा के मुखिया पति ने बताया कि गड़खा में अपराधियो का मनोबल काफी बढ़ गया है.
Comments are closed.