रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने छपरा में एक साथ कई सुविधाओं का किया शुभारम्भ, शिलान्यास व लोकार्पण
अभिषेक श्रीवास्तव
सारण में बुधवार को छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर एक साथ कई योजनाओं और सुविधाओं का शुभारम्भ व शिलान्यास किया गया. जिसका उद्घाटन कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी की मौजूदगी में रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु व रेल राज्यमंत्री राजेन गोहांई ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिल्ली से सयुंक्त रूप से किया.
बता दे कि छः लाइन के छपरा ग्रामीण स्टेशन और गुड्स शेड्स, छपरा जंक्शन पर वाई-फाई सुविधा एवं एकीकृत सुरक्षा प्रणाली का लोकार्पण, छपरा जंक्शन पर एस्कैलेटरों, प्लेटफार्मों के आधुनिकीकरण, वाटर वेंडिंग मशीनों का शुभारम्भ के साथ साथ छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया.
Read Also :
इस मौके पर रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं के लोकार्पण, शुभारम्भ व शिलान्यास से इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में विस्तार तथा आधारभूत ढाँचें को मजबूती मिलेगी, जिससे रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा और रेल संचलन में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल यात्री सुविधाओं में निरन्तर सुधार एवं रेल के आधारभूत ढाँचें को मजबूत बनाने के लिये प्रतिबद्ध है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये अनेक स्तरों पर प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिये वर्ष 2017-18 में रेल बजट में रू0 3696 करोड़ की रेल परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई है, जो वर्ष 2009-10 से 2013-14 की तुलना में 226 प्रतिशत अधिक है.
वहीं कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु जी के कुशल मार्गदर्शन में भारतीय रेल तेजी से प्रगति पथ पर अग्रसर है. जनआकांक्षाओं को देखते हुये रेल के माध्यम से बिहार सहित अनेक राज्यों का विकास तेजी से किया जा रहा है. नई लाइन निर्माण, आमान परिवर्तन, दोहरीकरण, विद्युतीकरण एवं उत्पादन इकाईयों की स्थापना प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी. रूड़ी ने कहा कि रेल मंत्री के कुशल निर्देशन में स्टेशनों पर उन्नत एवं आधुनिक सुविधायें प्रदान करने का कार्य निरन्तर जारी है. बिहार से देश के अनेक नगरों को जोड़ने वाली द्रुतगामी एवं आरामदेह गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज के समारोह में होने वाले विभिन्न कार्यों के लोकार्पण, शुभारम्भ एवं षिलान्यास से रेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी तथा छपरा वासियों को उन्नत रेल परिवहन सुविधा मिलेगी.
छपरा कचहरी स्टेशन पर आयोजित इस समारोह में महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधायक शत्रुघन तिवारी उर्फ चोखर बाबा के अलावें महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे सत्य प्रकाश त्रिवेदी उपस्थित रहें. समारोह का संचालन मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने किया. जबकि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एलएम झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Comments are closed.