Abhi Bharat

छपरा में उपद्रवियों ने जलाई पत्रकार की बाईक, मुआवजा के लिए पत्रकारों ने डीएम से की मुलाकात

अभिषेक श्रीवास्तव

छपरा में कुख्यात कैदी गुड्डू राय की मौत के बाद मचे बवाल में एक पत्रकार की बाइक को भीड़ ने आग के हवाले कर जला दिया. पत्रकार ने समाचार कवरेज के दौरान अपनी बाइक डीएम आवास के भीतर कैम्पस में खड़ी की थी. वहीं पीड़ित पत्रकार के द्वारा सरकार से मुआवजे की मांग किये जाने पर आपदा प्रबंधन विभाग ने जिला प्रशासन को जो रिपोर्ट पेश किया है उससे पत्रकार को मुआवजा मिलना नामुमकिन हो गया है.

बता दे कि दो दिनों पूर्व छपरा में हुयी कुख्यात कैदी गुड्डू राय की मौत के बाद उसके परिजनों ने उसकी मौत की वजह पुलिस द्वारा की गयी बर्बरतापूर्ण पिटाई बताते हुए गुरूवार को छपरा में जमकर उपद्रवा मचाया था. इस दौरान समाचार कवरेज करने गये इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार मनीष कॉमर ने अपनी बाइक को डीएम आवास के अन्दर कैम्पस में सुरक्षित समझ खड़ी किया था. लेकिन, उपद्रव मचाती भीड़ ने डीएम आवास पर हमला करते हुए वहां से उसकी बाइक को किसी सरकारी सेवक की बाइक समझ बाहर निकाल आग के हवाले कर दिया. जिससे बाइक आग में जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गयी.

वहीं घटना के बाद से पीड़ित पत्रकार मनीष कुमार ने जिला प्रशासन को आवेदन देकर सरकार से मुआवजा की मांग की. जिसके बाद छपरा डीएम हरिहर प्रसाद ने आपदा विभाग को मामले में रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. लेकिन आपदा विभाग ने अपने रिपोर्ट में पत्रकार की बाइक जलाने की घटना स्थल को डीएम आवास के बाहर के बजाये अन्यत्र बता दिया है. जिससे कि अब पत्रकार को मुआवजा मिलना मुश्किल हो गया है. छपरा जिला आपदा विभाग के इस रवैये से सारण के सभी पत्रकार काफी आहत हैं. शुक्रवार को जिले के सभी पत्रकारों ने जाकर डीएम से मुलाकात की और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कार्य हुए पीड़ित पत्रकार को मुआवजा दिलाने की मांग की. डीएम से मिलने वाले पत्रकारों में संतोष कुमार, डी एस तोमर, धर्मेन्द्र रस्तोगी, आशुतोष कुमार आदि शामिल थे.

 

 

You might also like

Comments are closed.