छपरा में बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि नहीं मिलने पर जनप्रतिनिधियों ने दिया धरना
अमीत प्रकाश
छपरा के पानापुर प्रखण्ड में आयी विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित परिवारो को सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि में हो रहे विलम्ब को लेकर शुक्रवार को विभिन्न पंचायत के मुखियाओं और जनप्रतिनिधियो ने प्रखण्ड कार्यालय के सामने धरना दिया.
धरने पर बैठे मुखियाओं का आरोप था कि राशि मिलने में हो रहे विलम्ब से हमे ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ रह है. बाढ़ के बाद दो माह का समय बीत जाने के बाद भी लाभुकों के खाते में राशि का अब तक नही पहुंचना प्रशासनिक विफलता को उजागर करता है. मुखियाओं एवं जनप्रतिनिधियो का आरोप था कि बैंक कर्मियो के उदासीन रवैये के कारण दीपावली व छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व के समय भी बाढ़ पीड़ित राशि के लिए भटक रहे है. इस बीच धरना की खबर सुन जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह भी पहुँचे और इस मामले में बीडीओ से बात की. बीडीओ ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पानापुर एवं सतजोड़ा के शाखा प्रबन्धक को मौके पर बुलाकर राशि को हर हाल में लाभुकों के खाते में भेजने का निर्देश दिया तब जाकर धरना समाप्त हुआ.
धरना में मुखिया अनिल कुमार सिंह, बिजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, मो मौलाद्दीन, जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष शम्भुनाथ, रामाधार सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद अकेला, टनु सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें.
Comments are closed.