छपरा : कोरोना प्रकोप के बीच प्रकृति ने बरपाया कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, आठ घायल
छपरा से बड़ी खबर है जहां कोरोना महामारी और लॉक डाउन के बीच प्रकृति ने भयंकर कहर बरपाया है. रविवार को हुई तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि आठ से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपूरा गांव की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को खलपूरा गांव में करीब 20-25 की संख्या में लोग खेत मे जाकर जमीन की मापी करा रहे थे. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. जिस से बचने के लिए लोग समीप के एक सामुदायिक भवन और पलानी में जाकर छिप गए. जहां सभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. बिजली गिरने से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ से ज्यादा लोग घायल हो गए. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर अभी मृतको की संख्या का खुलासा नहीं हो सका है.
घटना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन द्वारा सभी को छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय मुखिया और विधायक ने भी जाकर घटना की जानकारी ली और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. उधर, एक साथ बड़ी संख्या में लोगों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. (अमित कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.