Abhi Bharat

छपरा : कोविड-19 टीकाकरण को लेकर मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला अयोजित

छपरा में गुरुवार को जिला प्रतिरक्षण कार्यालय सभाकक्ष में जिला प्रतिरक्षण कार्यालय व सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों को लेकर एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया.

बता दें कि कार्यशाला का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा व प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कोविड-19 टीकाकरण को लेकर विभाग की ओर से तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. यहां पर 9000 लीटर के क्षमता वाला वाल्क इन कुलर की स्थापना की जाएगी. कोविड टीका के रखरखाव को लेकर सभी आवश्यक तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. जिले में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी अपने अंतिम चरण में है. जिलास्तर से लेकर प्रखंडस्तर तक टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है. कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जा रही है. प्रथम चरण में निजी व सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया जाना है. कोविड-19 टीकाकरण का कार्य भारत एवं राज्य सरकार से प्राप्त मार्ग निर्देश के अनुसार प्रारंभ होगा.

इस मौके पर प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, सीफार के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक रणविजय कुमार, सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक गणपत आर्यन, कोल्ड चैन मैनेजर अंशुमन पांडेय समेत अन्य मौजूद थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.