छपरा में फादर्स डे पर कलयुगी बेटे-बेटी ने ली पिता की जान, तीन धुर जमीन के लिए गर्दन काट कर की हत्या
छपरा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. जहाँ एक कलयुगी बेटे और बेटी ने मिल कर अपने वृद्ध पिता की गला काट कर हत्या कर डाली वह भी विश्व फादर्स डे के दिन.
घटना छपरा के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भावलपुर गाँव की है. जहाँ रविवार जमीन की चंद टुकड़ो की खातिर एक भाई-बहन ने मिलकर अपने ही जन्मदाता की जान ले ली. बताया जाता है कि भावलपुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध किसान शंकर गिरी का अपने दुसरे बेटे तेजलाल गिरी और मायके में रह रही विधवा बेटी मुन्नी देवी से तीन धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
रविवार को शंकर गिरी अपने बड़े बेटे की बेटी जुली के साथ खेत में जाकर कुछ काम कर रहे थे तभी तेजलाल और मुन्नी देवी वहां पहुँच शंकर गिरी से जमीन से हटने को कह बताबाती करने लगे. वहीं शंकर गिरी ने जमीन को अपना बताते हुए वहां से हटने से इनकार कर दिया. जिससे नाराज होकर दोनों भाई-बहन ने अपने पिता और भतीजी पर हमला बोल दिया और उनसे मारपीट करने लगें. इसी दौरान तेजलाल ने घास काटने के लिए पड़ी हंसुली से अपने पिता शंकर गिरी के गर्दन पर वार कर दिया जिससे शंकर गिरी की गर्दन कट गयी और मौके पर उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद से तेजलाल वहां से फरार हो गया.
वहीं घटना की सुचना पर मौकेपर पहुंची मढ़ौरा पुलिस ने मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया और मृत्तक शंकर गिरि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना के बाद से पुरे इलाके में पिता का हत्यारा बेटा चर्चा का विषय बना हुआ है.
Comments are closed.