छपरा : रेलवे जंक्शन पर ट्रेन से भारी मात्रा में कछुये बरामद, तस्कर गिरफ्तार
छपरा से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को छपरा जंक्शन पर पूर्वांचल एक्सप्रेस से भारी मात्रा में कछुये बरामद किए गए. इन कछुओं को खाने के लिए तस्करी कर यूपी से कोलकाता ले जाया जा रहा था. जीआरपी के थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्लेटफार्म संख्या 3 पर जांच के क्रम में ये बरामदगी हुई.
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर कोलकाता पूर्वांचल डाउन एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15050 में बड़ी संख्या में तस्करी के उद्देश्य से कछुआ कोलकाता ले जाया जा रहा था. जीआरपी के थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ प्लेटफार्म में 3 पर खड़ी ट्रेन पूर्वांचल एक्सप्रेस में जांच के दौरान बोरी में भरा बैग से 161 कछुआ बरामद हुआ है. वहीं मामले में सूरज कुमार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो ग्राम पकड़ी, थाना पीपरपुर देहात जिला सुल्तानपुर का रहने वाला है. जीआरपी थाने में मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इस संबंध में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वो दूसरी बार कछुआ की तस्करी कर कोलकाता ले जा रहा था. वहीं जीआरपी के थाना प्रभारी ने इस मामले में मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.