Abhi Bharat

छपरा का जलालपुर प्रखंड बिचौलियों की गिरफ्त में, बगैर नजराने के नहीं होता कोई भी सरकारी काम

अमीत प्रकाश
छपरा के जलालपुर प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से लेकर प्रखण्ड मुख्यालय में बिचौलियों का वर्चस्व कायम हो गया है. बिचौलियों की बढ़ती सक्रियता से आम लोगो को  काफी परेशानी हो रही है. आय, जाति से लेकर जमीन की दाखिल ख़ारिज सहित अन्य कार्यो के लिए दलालों द्वारा अवैध राशि की उगाही धड़ल्ले से की जा रही है. वहीं दलालों की शरण में नहीं जाने वाले वास्तविक किसान और  आवेदक प्रखण्ड मुख्यालय का चक्कर काटते रह जाते है. जिसके कारण अन्तत: वे थकहार कर चुप बैठ जाते हैं. जबकि दलाल के माध्यम से बिना किसी प्रमाण पत्र के ही वैसे कार्यो का निष्पादन कराना विभागीय संलिप्तता को दर्शाता है जिसके कारण स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है.
जलालपुर प्रखण्ड व अंचल मुख्यालय से सम्बंधित कई विभाग में इन दिनों बिचौलियों का वर्चस्व कायम रहने के कारण जहाँ एक तरफ आम लोगो को छोटे से छोटे काम के लिये प्रखण्ड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है वहीं विभागीय उदासीनता के कारण वैरंग लौटना उनकी मजबूरी बन गयी है. इस तरह से थक हार कर घर बैठने के जगह बिचौलियों को नजराना ही उनकी मजबूरी बन गई है.चाहे आय बनवाना हो या जाति जैसा कार्य वैसा नजराना.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना हो या इंदिरा आवास योजना या जाति, आवासीय सभी में बिचौलियों द्वारा काम कराने के नाम पर सम्बन्धित अधिकारियो को नजराना देने के नाम पर अवैध वसूली का धंधा एक ट्रैंड सा बन गया है. इस सम्बन्ध में ग्रामीण विकास कुमार, केशव कुमार, राजू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुनील, राकेश सिंह व रविंद्र सिंह समेत दर्जन भर लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिचौलियों द्वारा सम्बन्धित अधिकारी को देने के नाम पर अवैध वसूली का धंधा चलाया जाता है. वहीं जलालपुर बीडीओ राजेश भूषण का कहना है कि बिचौलियों के झांसे में नही आवे, वैसे अधिकारियो के नाम पर अवैध वसूली करने वालो को चिन्हित कर सूचना दे.
You might also like

Comments are closed.