छपरा में युवक की चाकू मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने आरोपी की दूकान में लगायी आग

अमीत प्रकाश
छपरा में सोमवार को दिन दहाड़े एक युवक की चाक़ू मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने आरोपी की दूकान में आग लगा दी और जमकर बवाल काटा. घटना एकमा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड की है. मृत्तक का नाम आफताब है. हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि युवक का पड़ोस के युवक से विवाद चल रहा था. जिसे लेकर दोनों के बीच सोमवार की दोपहर कहासुनी हुई और उसके बाद आरोपी युवक ने आफताब को चाकू मार दिया. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. वहीं घायल अवस्था में उसे एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना की खबर सुनते ही लोग आक्रोशित हो गए और आरोपी युवक के दुकान पर हमला करते हुए उसकी दुकान को आग के हवाले कर दिया और फिर जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने छपरा-सीवान मुख्य मार्ग को भी घंटों जाम किये रखा.
वहीं मौके पर पहुंची एकमा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया और सड़क से जाम को हटवाया. फिलवक्त एकमा पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है. वहीं आरोपी युवक अपने घर से फरार बताया जा रहा है.
Comments are closed.