छपरा : कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ जिला, 10 मरीज हुए स्वस्थ
छपरा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरों के बीच सारण जिले के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सारण में सभी 10 संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वे अपने-अपने घर को लौट चुके हैं.
कोरोना को मात देकर घर लौटने वालों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है. कोरोना से जंग जीतने वाले सभी व्यक्तियों के हौसला अफजाई के लिए तालियां बजाकर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई. वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि अब सारण जिले में एक भी कोरोना का संक्रमित मरीज नहीं है. यह सारण के लिए बहुत ही सुखद खबर है. जिला प्रशासन ने संक्रमण के चेन को तोड़ने में सफलता हासिल की है. अन्य जिलों के मुकाबले सारण में संक्रमण चेन को रोकने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल मिली है. जिलाधिकारी ने बताया कि गठित सभी कोषांग सतर्कता पूर्वक कार्य कर रहे हैं.
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि कोरोना की इस जंग में सभी का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है. सभी के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीता जा सकता है. सारण वासियों से अपील है कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले तथा लॉक डाउन के नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से ट्रेन के द्वारा आने वाले प्रवासियों का स्क्रीनिंग छपरा जंक्शन पर की जा रही है तथा सभी को 21 दिनों के लिए उनके गृह प्रखंड में क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. सभी को क्वारेंटाइन सेंटरों में समुचित स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन, नाश्ता तथा आवासन की व्यवस्था की गई है. (अमित कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.