छपरा : महाराजगंज के दियारा इलाके में मिला मगरमच्छ, इलाके में सनसनी
छपरा से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महराजगंज पंचायत के दियारा इलाके में एक मगरमच्छ पकड़ा गया. मगरमच्छ के मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी और सरयू तट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
बताया जाता है कि दियारा इलाके में किसान लौकी की खेत मे लौकी तोड़ रहे थे, तभी लोगों ने देखा कि पूरब की ओर से एक मगरमच्छ का बच्चा तेजी से सरयू नदी से निकल भ्रमण करते हुए खेत की ओर बढ़ा चला आ रहा है. किसान जब तक कुछ समझ पाता तब तक वह मगरमच्छ लौकी की खेत तक पहुँच चुका था. तब किसानो ने उसे पकड़ने का प्रयास किया. बड़ी मशक्कत के बाद किसान एक बांस में उसे बांधकर पकड़ने में सफल हो सके. वहीं मगरमच्छ के मिलने की खबर सुन उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.
वहीं लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वह् विभाग को दी.जिसके बाद छपरा रेंजर अजीत सिंह, डीएफो लच्छेन्दर पंडित अपने टीम के साथ नदी किनारे पहुंचे और पकड़े गए मगरमच्छ को गंगा नदी के मेन जल मे छोड़ दिया गया. (अमित कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.