Abhi Bharat

छपरा : जिले में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान की हुई शुरुआत, कोरोना योद्धाओं को लगाया गया टीका

छपरा जिले में शनिवार को कोरोना के खिलाफ विश्व के सबसे टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी. जिले के नौ केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने सदर अस्पताल में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया.

इस मौके पर डीएम ने कहा कि यह टीकाकरण महाअभियान स्वस्थ देश और स्वस्थ समाज के लिए बहुत जरूरी है. टीकाकरण को लेकर किसी के भी मन में किसी तरह की कोई भ्रांति नहीं होनी चाहिए. सफाई कर्मचारी और अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ विशेष भूमिका निभा रहे हैं. अस्पताल में वार्ड के भीतर और बाहर इन्हें कर्मचारियों की विशेष भूमिका रहती है. इसलिए टीकाकरण में पहला अधिकार इसी वर्ग के कर्मचारी को मिलना चाहिए. जिले में नौ केंद्रों पर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है. जहां पर चयनित स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि दोनों डोज लगवाना जरूरी है और टीका लगवाते ही आप ऐसा कभी न करें कि कोरोना के एहतियाती उपायों को भूल जाएं. मास्‍क, दो गज की दूरी इन सभी बातों का पालन करना अभी भी जरूरी है. पहली और दूसरी डोज के बीच, 28 दिनों का अंतराल भी रखा गया है. दूसरी डोज लगने के दो हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध जरूरी शक्ति विकसित हो पाएगी.

बता दें कि सबसे पहले सदर अस्पताल के सफाई कर्मी को टीका लगाया गया. टीका लगने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि सबसे पहले वैक्सीनेशन के लिए मुझे चुना गया. मेरे मन में किसी तरह का कोई डर नहीं है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.