छपरा : जिले के लाल मोहम्मद इम्तियाज देश की रक्षा करते हुए शहीद, पैतृक गांव गड़खा के नारायणपुर गांव में शोक की लहर

छपरा/दिघवारा (सारण) || बिहार के सारण जिला अंतर्गत गड़खा प्रखंड के जलाल बसंत पंचायत स्थित नारायणपुर गांव निवासी बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शनिवार की शाम जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में शहीद हो गए.

बताया गया है कि वे अपनी पोस्ट पर डटे रहते हुए वीरता से नेतृत्व कर रहे थे, जब दुश्मन की गोली उन्हें लगी. उनकी शहादत की सूचना मिलते हीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सब इंस्पेक्टर इम्तियाज काफी मिलनसार व नेक दिल इंसान थे. वे लगभग एक माह पहले ईद के समय अपने गांव आए थे और रोज सुबह गांव में टहलते हुए लोगों से आत्मीयता से मिलते-जुलते थे. उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं. बड़ा बेटा मोहम्मद इमरान पटना के पीएमसीएच में बायोमेडिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत है. पिता की शहादत की सूचना मिलते हीं वह जम्मू के लिए रवाना हो गया.
इम्तियाज की बहादुरी व कर्तव्यनिष्ठा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि देश की सीमाओं की रक्षा में बिहार का हर बेटा अपने प्राण तक न्योछावर करने को तैयार है. पूरा क्षेत्र आज उनके बलिदान को सलाम कर रहा है.
बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि :
बीएसएफ के महानिदेशक (डीजी) और सभी रैंकों ने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. बीएसएफ ने कहा है कि मोहम्मद इम्तेयाज़ की शहादत देश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी, उनकी वीरता व समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा.
श्रद्धांजलि समारोह आयोजित :
शहीद मोहम्मद इम्तेयाज़ को पूर्ण सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देने के लिए एक माल्यार्पण समारोह का आयोजन कल, 11 मई 2025 को फ्रंटियर मुख्यालय, जम्मू (पलौरा) में किया गया. इस समारोह में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों व जवानों ने उनके बलिदान को सम्मान दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).