Abhi Bharat

छपरा : एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने लापरवाही के आरोप में दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश पासवान को किया निलंबित

छपरा || सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा जिले के दाउदपुर थाना के थानाध्यक्ष नवलेश पासवान को आमजनों से प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस केंद्र वापस भेज दिया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला द्वारा आवेदन देकर आरोप लगाया गया था कि उसकी पुत्री को एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर अनैतिक कार्य से संबंधित रील व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. इस मामले में पीड़िता के परिजन ने दाउदपुर थाना को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वरीय पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा को जांच का निर्देश दिया. जांच में आरोप सत्य पाए गए.

वहीं प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर थानाध्यक्ष की लापरवाही को स्पष्ट मानते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया. साथ हीं विभागीय कार्रवाई के तहत सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले भी थानाध्यक्ष नवलेश पासवान पर कई आवेदन पत्रों को बिना पंजीकरण के अपने पास रखने के आरोप लगे थे, जिस पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया था. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply