Abhi Bharat

छपरा : शादी वाले रथ पर गिरा हाई टेंशन तार, करंट की चपेट में आने से दो चचेरे भाईयों की मौत

छपरा/सारण || जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव में देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. शादी समारोह के लिए सजे रथ पर हाई टेंशन विद्युत तार गिरने से रथ में आग लग गई और करंट की चपेट में आने से दो चचेरे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के बसौता गांव निवासी वासुदेव सिंह के पुत्र अनीश कुमार (18) एवं उसका चचेरा भाई आलोक कुमार के रूप में हुई है. दोनों युवक रथ पर चालक व खलासी का कार्य करते थे.

परिजनों के अनुसार, दोनों युवक रथ लेकर सिरसिया गांव बारात छोड़ने गए थे. वहां से रात करीब एक बजे पिरारी गांव स्थित अपने मामा ज्योति कुमार प्रसाद के घर लौटे. जैसे ही रथ घर के बाहर रुका, उसके ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार टूटकर रथ पर गिर पड़ा. करंट लगने से दोनों युवकों की रथ पर हीं दर्दनाक मौत हो गई और रथ में आग लग गई. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में भी घटना को लेकर आक्रोश है. मृतकों के मामा ज्योति कुमार प्रसाद ने बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने बताया कि उक्त तार पूर्व में भी टूट चुका था, जिसकी मरम्मत ठीक से नहीं की गई थी.

वहीं सूचना पर पहुंची डेरनी थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचे, पूरे बसौता गांव में कोहराम मच गया. एक साथ दो अर्थियां उठने से गांव का माहौल गमगीन हो गया. घटना की सूचना पर अमनौर बीडीओ राजीव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर चौहान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राम सिंगार सिंह, कांग्रेस नेता हरेश राय, सत्येंद्र कुमार सिंह, राम जिनीश सिंह, अविनाश सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी. प्रशासन की ओर से श्रम संसाधन विभाग व सरकार द्वारा मुआवजा देने की बात कही गई है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply