Abhi Bharat

छपरा : प्रेमिका के परिजनों ने सीवान के युवक की जबरन मंदिर में कराई शादी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

छपरा || जिले के मांझी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की रहने वाली मनतुरना कुमारी और सीवान जिले के दरौंदा-महाराजगंज क्षेत्र के नेरुवा गांव निवासी बृजेश कुमार की शादी जबरन कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि प्रेमिका के परिजनों ने दबाव डालकर दोनों की शादी एकमा के मौज बाबा के मठिया परिसर स्थित हनुमान मंदिर में कराई. हालांकि, अभी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मिली जानकारी के अनुसार, मनतुरना और बृजेश के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध था. दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी. जिसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और प्रेम गहरा हो गया. जब परिजनों को इस रिश्ते की जानकारी मिली, तो उन्होंने विरोध किया. बावजूद इसके, बृजेश ने मुंबई में कोई नौकरी करते हुए मनतुरन को कुछ दिन पहले वहां बुला लिया, जहां दोनों ने लगभग एक सप्ताह साथ बिताया.

बताया जा रहा है कि जब मनतुरना घर लौटी तो उसके परिजन नाराज हो गए. इसी बीच बृजेश भी अपने दोस्तों के साथ प्रेमिका को छोड़ने के लिए एकमा बाजार पहुंचा था. उसने खुद को छिपा लिया, लेकिन प्रेमिका को उसके परिजनों के पास भेज दिया. नाराज परिजनों ने बृजेश के दोस्तों को बंधक बना लिया और दबाव बनाकर उसे सामने आने को मजबूर कर दिया. इसके बाद उसकी असहमति के बावजूद मंदिर में जबरन शादी करवा दी गई. वहीं घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को भी दी गई थी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन फिलहाल इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस का कहना है कि यदि किसी पक्ष की ओर से शिकायत मिलती है, तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply