छपरा : दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल

छपरा/सारण || जिले के मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु के एप्रोच रोड पर बुधवार को दो ट्रकों की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर में मथुरा निवासी एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल चालक को ट्रक से बाहर निकालकर टोटो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांझी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं घटना की सूचना मिलते हीं मांझी थाना प्रभारी अमित कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए. घायल चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है और वह बदहवासी की हालत में है. (ब्यूरो रिपोर्ट).