Abhi Bharat

छपरा : सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

छपरा || जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सारण गांव निवासी राजेंद्र चौहान (65) की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.

बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर वे अपने छोटे भाई की पोती के तिलक समारोह की तैयारी कर रहे थे, तभी जनता बाजार-पैगम्बरपुर मुख्य सड़क पर जा रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से वे सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट आ गई. बाइक सवार युवक भी गिरकर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को लहलादपुर पीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. राजेंद्र चौहान की हालत चिंताजनक देख उन्हें वहां से पीएमसीएच, पटना भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक स्वयं को दाउदपुर का निवासी बिगन सिंह बता रहा था. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है.
इस हादसे से राजेंद्र चौहान के घर में तिलक समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं जहां एक ओर घर में मंगल गीत गूंज रहे थे, वहीं अचानक चीख-पुकार मच गई. घर आए मेहमानों के चेहरे भी ग़मगीन हो उठे. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply