छपरा के अमनौर में घर में घुसकर चोरी

अमीत प्रकाश

Read Also :
बताया जाता है कि गोसी अमनौर गाँव निवासी जीतलाल महतो के निर्माणाधीन मकान में शुक्रवार की रात चोर घुस आये और घर में रखे बक्से को तोड़ कर उसमे से पांच हजार नकद रुपये समेत आभूषणों की चोरी कर ली. मालूम हो की नव निर्मित घर में मात्र दो ही व्यक्ति जीतलाल महतो और उनकी पत्नी कलावती देवी रहते थे. घर के दो रूम का अभी छत बाकि है. सुबह में कलावती देवी बाहर निकली और बगल में कुआ से पाने लेकर लौटी तो अंदर देखा कि कमरे में रखे हुए बक्से का टला टुटा हुआ है और कपडे बिखरे हुए थे. वहीं पास में एक पेचकस मुड़ा हुआ गिरा था. घर में चोरी को घटना देख पीड़ित महिला दहाड़ मार के रोने लगी. जिसके बाद आस पास के दर्जनों ग्रामीण जुट गये.
महिला ने बताया कि बक्से में रखा हुआ दो थान गहना और बैंक से निकाले पांच हजार रुपये रखे थे जिसे चोर लेकर फरार हो गए.इधर ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व गांव से दो साईकिल भी चोरी कर ली गई है. घटना के सम्बन्ध में पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच छानबीन की. वहीं अमनौर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर कोई लिखित आवेदन नही दी गई है.
Comments are closed.