छपरा के अमनौर में कालाबजारी को जा रही एफसीआई की 220 बोरी चावल जब्त, एक गिरफ्तार
अमीत प्रकाश
छपरा के अमनौर में सरकारी अनाज की कालाबाजारी लगातार जारी है. गुरूवार को पुलिस ने एक बार फिर से एफसीआई के चावल की खेप को बरामद किया है. मामले में पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया है.
बताया जाता है कि अमनौर सोन्हो एसएच 73 मुख्य पथ के बीच खोड़ी पाकर गोविन्द के समीप गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भारी मात्रा में ले जा रहे एफसीआई के चावल से लदा एक ट्रक को जप्त किया. ट्रक पर एफसीआई का लगभग 220 बोरा चावल लदा हुआ था. वहीं पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है.
अमनौर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पहले से गुप्त सूचना मिली की अवैध रूप से एफसीआई के चावल को सोन्हो बाजार से लोड कर कही ले जाया जा रहा है. जिसके बाद मढौरा इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित के नेतृत्व में खोड़ी पाकर गोविंन्द के समीप चावल से लदे ट्रक को छपेमारी कर जप्त कर लिया गया. अंचलाधिकारी सह खाध आपूर्ति पदाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने वहां पहुँच जप्त चावल का अवलोकन किया और वहीं मढौरा एसडीओ के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की बात कही. परमिट की कागज जाली बनाकर परसा से हरियाणा ले जाने की बात कही जा रही है.
Comments are closed.