छपरा : दीपावली पर नये कपड़े पहनने के लिए नदी पर गयी थी नहाने, वापस आई मासूम की लाश
अमीत प्रकाश
छपरा में दीपवाली के दिन एक लड़की की नदी में डूबने से मौत गयी. घटना अमनौर प्रखंड स्थित धर्मपुर जाफर पंचायत के अमनौर जान गांव की है. मृतक राजेंद्र ठाकुर की छोटी पुत्री 11 वर्षीय पूजा कुमारी बताई जाती है.
घटना के सम्बन्ध में परिजनों का कहना है कि दीपावली को लेकर सभी लोग घर की साफ सफाई के बाद पूजा अर्चना की तैयारी में जुटे थे. इसी दौरान पूजा गांव की कुछ लड़कियों के साथ मही नदी में कपड़ा साफ करने चली गई. कपड़ा साफ करने के बाद स्नान करने लगी. इसी दौरान अधिक पानी में जाने से डूब गई. वहीं और छोटी-छोटी बच्चिया भी नदी में नहा रही थी. उन्होंने जब इसको नहाते नही देखा तो उन्हें शक पैदा हुआ और चारो तरफ खोज कर गांव की तरफ जाकर लोगो को उसके डूबने की सुचना दी. जिसके बाद सैकड़ो ग्रामीण अपना अपना काम छोड़ कर दौड़ पड़े. घण्टो पानी में खोजबीन करने के बाद बच्ची का शव बरामद हुआ. घटना को लेकर गांव में मातम छा गया. ग्रामीण दीपावली का दीप भी नही जला पाए.
वहीं थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने मौके पर पहुँच घटना का संज्ञान लिया व शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हेतु छपरा भेज दिया. मृतक तीन बहनो में सबसे छोटी थी. परिजनों का कहना था कि दीपावली को लेकर नया कपड़ा सिलवाए थे पर भगवान को ये मंजूर नही था.
Comments are closed.