भागलपुर : मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, देसी रायफल व दो बेस मशीन के साथ एक गिरफ्तार

भागलपुर से बड़ी खबर है, जहां के लोदीपुर थाना क्षेत्र के चकदरिया में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.
बता दें कि इस दौरान पुलिस ने गन निर्माण स्थल से एक देसी रायफल, एक खोखा, दो बेस मशीन, एक मोबाइल सहित रायफल निर्माण के कई समान बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने रायफल निर्माण के मुख्य आरोपी चकदरिया निवासी मो रफीक के पुत्र मो मुज्जमिल को गिरफ्तार किया है.
इस संबध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें मिनी गन फैक्ट्री के संचालन की जानकारी मिल रही थी. वहीं एसएसपी ने कहा कि यह सफलता अपराध नियंत्रण एवं संधारण मामले में पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.