बेतिया : हथियारों की खरीद-बिक्री के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक पिस्टल बरामद

बेतिया से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद बिक्री करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार तीन युवकों में से दो गोपालगंज जिले का रहने वाले हैं जबकि एक बेतिया के मझौलिया का रहने वाला है.

बताया जाता है कि एसपी उपेन्द्र कुमार वर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालगंज से दो बाइक पर सवार दो अपराधी मझौलिया थाना क्षेत्र में हथियार की खरीद बिक्री के लिए आ रहें हैं. जिसपर एसपी ने नौतन थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और एसपी द्वारा गठित टीम ने नौतन थाना क्षेत्र में अपराधियों के पहुंचते हीं छापेमारी कर दोनो को पकड़ लिया.
वहीं पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर मझौलिया थाना क्षेत्र के एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जो हथियार खरीदने वाला था. फिलवक्त, पुलिस गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.