Abhi Bharat

बेतिया : राजकीय सम्मान के साथ हुआ सिक्किम में शहीद हुए जवान का अंतिम संस्कार

बेतिया में बुधवार को सेना के जवान पिंटू कुमार चौरसिया का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सिक्किम में ड्यूटी पर तैनात पिंटू कुमार चौरसिया का रविवार को निधन हो गया था.

बता दें कि बुधवार को शहीद का शव पैतृक गांव बेखबरा में आते ही परिजनों व ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों की भीड़ अंतिम दर्शन को लेकर उमड़ पडी. बेखबारा निवासी नागेंद्र चौरसिया का 26 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार चौरसिया सेना के जवान के रूप में सिक्किम राज्य के डोकला में 154 बटालियन में तैनात था.

गोरखपुर रेलवे के वर्कशॉप में पदस्थापित सैनिक पिंटू के पिता बताते हैं कि पिंटू में बचपन से ही देश भक्ति की जज्बा था. खेलकूद में उसकी रुचि थी वर्ष 2016 में उसकी नियुक्ति आर्मी में हुई थी तब से वह सिक्किम में पदस्थापित रहा, अभी वह अविवाहित था. बीते तीन मई को उसका निधन हो गया. सेना मुख्यालय में राजकीय सम्मान के साथ सलामी देने के बाद बिहार स्थित दानापुर कैंप में उसके शव को भेजा गया था, जहां से सूबेदार मेजर रामाशंकर सिंह, प्रेम कुमार यादव, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, सतीश कुमार, विजय कुमार की देखरेख में बुधवार के दिन सुबह में पैतृक गांव बेखबरा लाया गया. मुखाग्नि पिता नागेंद्र चौरसिया ने दी.

अंतिम संस्कार के समय सेना के जवानों सहित दरोगा सीके तिवारी ने दल-बल के साथ अंतिम सलामी दी. वहीं सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल और पूर्व विधायक बीरबल यादव ने भी जवान के शव पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. (शकील अहमद की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.