बेतिया में नही थम रहा शराब का कारोबार, शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, हजारों लीटर शराब को किया गया नष्ट

अंजलि वर्मा
बेतिया मे शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन जिले मे शराब की खेप पकड़ी जा रही है बावजुद इसके शराब कारोबारी आसानी से शराब तस्करी कर रहे है. ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है जंहा मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 101 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया. साथ हीं एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया.
इस बाबत मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना की गश्ती दल ने जब बरवत सेना गांव के पास संदेह का आधार पर एक बाईक को रोकने की कोशिश की तो बाईक सवार बाईक लेकर भागने लगा जिसके बाद गश्ती दल ने उसका पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया तो देखा की बाईक पर कार्टून मे शराब रखा हुआ था. वहीं बाईक की डीक्की मे भी शराब की बोतल रखी हुई थी. पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस बीच बेतिया पुलिस ने मंगलवार को जिले के सभी थानो मे जब्त किये गये देशी व विदेशी शराब को विनष्ट भी किया. नरकटियागंज अनुमंडल व बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के थानो के जब्त शराब को दो अलग-अलग जगह पर नष्ट किया गया. नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के लिए शिकारपुर थाना मे एएसपी मुख्यालय की देखरेख मे हजारो लीटर शराब को विनष्ट किया गया. वहीं बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के थानो के जब्त शराब को बेतिया पुलिस लाईन मैदान मे एसडीपीओ सदर संजय झा की देखरेख मे हजारो लीटर शराब को विनष्ट किया गया.
Comments are closed.